खुसूसी खिताब [संबोधन] अ़ल्लामा पीर सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी ने किया
हर साल की तरह इस साल भी 17/11/2022 ईस्वी गुरुवार को रज़ा मस्जिद मीरवानी, पौषमा, फौगेरा, बाड़मेर,में खिदमते दीन व मिल्लत एजुकेशन एंड फाउंडेशन युवा संगठन मीरवानी पोसमा की निगरानी में व हज़रत सय्यद इक़बाल शाह मटारी की सरपरस्ती,मुस्लिहे क़ौम व मिल्लत हज़रत मौलाना मुहम्मद उ़मर साहब अकबरी व हज़रत मौलाना शेर मुहम्मद उर्फ मियांदाद साहब अकबरी की अध्यक्षता [सदारत] और हज़रत मौलाना मुहम्मद हुसैन साहब क़ादरी अनवारी के निज़ामत [नेतृत्व] में “ग़ौषुल वरा कॉन्फ्रेंस” बड़ी ही धूमधाम,अ़क़ीदत व एहतिराम के साथ आयोजित किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस [दीनी व मज़हबी प्रोग्राम] की शुरु़आ़त हज़रत मौलाना क़ारी सलाहुद्दीन साहब रहमानी द्वारा कलामे रब्बानी के [तिलावत] से हुई-
निम्नलिखित धार्मिक विद्वानों [उ़ल्मा-ए-किराम] ने एक के बाद एक इस्लाहे मुआ़शरा [ समाज सुधार] इस्लाहे अक़ाइद व इस्लाहे आमाल,अ़ज़मत व शाने औलिया-ए-किराम आदि विषयों पर उत्कृष्ट भाषण दिए व बेहतरीन खिताबात किए-
☆ हज़रत मौलाना कमालुद्दीन साहब सौहरवर्दी सोड़ियार, हज़रत मौलाना मुहम्मद यूसुफ साहब क़ादरी खलीफा जिलानी जमाअ़त, हज़रत मौलाना मुहम्मद हम्ज़ा क़ादरी अनवारी, हज़रत मौलाना बिलाल साहब रिज़्वी, मोलवी मुहम्मद शब्बीर व मोलवी दीन मुहम्मद अनवारी…
जबकि विशेष खिताब [भाषण] दारुल उ़़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ के नाज़िमे आला [प्रबंधक] व शैखुल हदीष नूरुल उ़़ल्मा पीरे तरीक़त रहबरे राहे शरीअ़त, हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी सज्जादा नशीन: खानक़ाहे अ़ालिया बुखारिया सेहलाऊ शरीफ ने किया।
उन्होंने अपने खिताब [भाषण] के दौरान लोगों से उनके मन में अल्लाह वहदहु लाशरीक का खौफ [भय] पैदा करने का आग्रह किया। औलिया-ए-किराम,बुज़ुर्गाने दीन, उल्मा-ए-ज़विल एहतिराम और सच्चे लोगों के साथ जुड़ने और खुद सच बोलने व झूट से बचने के लिए कहा, और साथ ही साथ अपने से बड़ों, माँ बाप,वगैरह की खिदमत और उन की तअ़जीम व तकरीम,अपने से छोटों पर प्यार व शफ़्क़त और हर तरह के नेक कामों के करने और बुराइयों से बचने की ताकीद की।
इस दीनी सभा में इन हजरात ने नअ़त व मन्क़बत ख़्वानी करने का शर्फ प्राप्त किया-
मद्दाहे रसूल बुलबुले बागे मदीना हज़रत क़ारी मुहम्मद अ़ताउर्रहमान साहब क़ादरी अनवारी जोधपुर, हज़रत क़ारी अ़ब्दुस्सुब्हान साहब अशफाक़ी जोधपुर, हज़रत क़ारी खादिम हुसैन साहब रिज़्वी, हाफिज़ व क़ारी नवाज़ अ़ली बरकाती, मौलाना मुहम्मद लुक़मान क़ादरी बाड़मेर –
इन हजरात ने इस कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट रूप से भाग लिया-
☆ हज़रत मौलाना मुहम्मद शमीम अहमद साहब नूरी मिस्बाही, हज़रत मौलाना दिलावर हुसैन साहब क़ादरी, मौलाना हाजी अ़ली मुहम्मद साहब नगर, मौलाना मुजीब, मौलाना बाक़िर हुसैन क़ादरी अनवारी, मौलाना अ़ब्दुस्सुब्हान साहब मिस्बाही, मौलाना सद्दाम हुसैन खतीब व इमाम रज़ा मस्जिद मीरवानी पौषमा,मौलाना अ़ब्दुस्सत्तार सिकन्दरी अनवारी, मौलाना मुहम्मद उ़र्स सिकन्दरी अनवारी, मौलाना मुहम्मद हारून, मौलाना अ़ब्दुल मजीद, मौलाना मुराद अ़ली क़ादरी, खलीफा मुहम्मद अनवर, खलीफा अ़ली मुहम्मद क़ादरी, खलीफा अ़ब्दुश् शकूर क़ादरी,जनाब नूर मोहम्मद,जनाब मुहम्मद आदम खान, जनाब साजन खान , जनाब हबीबुल्लाह, उम्मीद अ़ली, मुहम्मद रमज़ान भाई के जी एन ट्रांसपोर्ट कंपनी, मुहम्मद रमज़ान खान, अकबर भाई,व हैदर भाई आदि।
सलातो सलाम और नूरुल उ़ल्मा हज़रत अ़ल्लामा पीर सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी की दुआ़ पर यह दीनी व मज़हबी जल्सा-ए-ग़ौषे आज़म खतम हुवा।
ध्यान रहे कि जल्से के दौरान, सिल्सिला-ए-आ़लिया क़ादरिया के महान बुजुर्ग शैखे तरीक़त सय्यदी व मुर्शिदी हज़रत पीर सय्यद ताज हुसैन शाह जीलानी क़ादरी पंजतनी मद्दज़िल्लहुन्नूरानी संगरा शरीफ ने अपने अनुयायियों और विश्वासियों (मुरीदीन व मुअ़तक़िदीन) को फोन के माध्यम से नेक कार्यों के उपदेश और सलाह दी,और सभी लोगों को नसीहत करते हुए दुआ़ओं से नवाज़ा।
फिर हज़रत मौलाना अ़ब्दुल मुबीन साहब क़ादरी अनवारी व जनाब रोशन भाई अशफाक़ी व अब्बास भाई ने खिदमते दीन व मिल्लत एजुकेशन एंड फाउंडेशन युवा संगठन मीरवानी पोस्मा की ओर से इस कॉन्फ्रेंस में तशरीफ़ लाने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
रिपोर्टर: (हाफिज) मुहम्मद मुनव्वर अ़ली क़ादरी अनवारी
खतीब व इमाम: आ़इशा मस्जिद, इन्द्रा कॉलोनी, बाड़मेर (राजस्थान)
निवासी :मु: मीरवानी, पोषमा, पोस्ट: फौगेरा, ज़िला : बाड़मेर
(राजस्थान )